कासगंज । यूपी के कासगंज में एक सनसनीखेज वारदात में एक रिटायर्ड एडीएम की हत्या कर दी गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मामों स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस में गेस्ट हाउस के मालिक, रिटायर्ड एडीएम राजेन्द्र कुमार का शव खून से लथपथ हालत में मिला। इस घटना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है।
रिटायर्ड एडीएम राजेन्द्र कुमार अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से कई वर्षों से अपने गांव में ही रह रहे थे। वे अपने गांव के पास हाईवे किनारे मीनाक्षी गेस्ट हाउस का संचालन कर रहे थे। मंगलवार की सुबह उनका शव गेस्ट हाउस परिसर में खून से लथपथ पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कासगंज कोतवाली और सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी, एएसपी और सीओ सिटी समेत उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस प्रशासन पर जल्द से जल्द दोषियों को पकडऩे का दबाव बढ़ गया है।
No comments:
Post a Comment