सुजानपुर...चमियाना शहीद प्रवेश द्वार का होगा जीर्णोद्धार, शहीदों के नाम होंगे अंकित - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, January 30, 2025

सुजानपुर...चमियाना शहीद प्रवेश द्वार का होगा जीर्णोद्धार, शहीदों के नाम होंगे अंकित


बिंदिया ठाकुर
सुजानपुर(कांगड़ा)। शहीदों की शहादत को सलाम करता सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चमियाना गांव के प्रवेश द्वार का अब अब जीर्णोद्धार किया जाएगा। सुजानपुर के विधायक कै. रणजीत सिंह ने चमियाना गांव के दौरे पर कहा कि इस गांव से 81 लोगों ने दूसरे विश्वयुद्ध में हिस्सा लिया था। 

इनमें से 13 लोग शहीद हुए थे और उनकी शहादत क़ो नकारा नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि सभी 13 शहीदों के नाम इस प्रवेश द्वार पर अंकित होंगे। विधायक ने 13 शहीदों की शहादत को नमन कर उनके परिवार जनों का ऐसे वीर जवानों क़ो जन्म देने के लिए आभार प्रकट किया। 

चमियाना मार्ग का जायजा लेते विधायक

उन्होंने कहा कि ज़ब प्रवेश द्वार बन कर तैयार होगा तब शहीद परिवारों क़ो सम्मानित किए जाएगा। इससे पहले अपने आवास से सुजानपुर जाते समय चल रहे सुजानपुर संधोल मार्ग का विधायक ने स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाहियों पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

अध्यापकों को निर्देश देते विधायक 

विधायक ने किया पटलान्दर स्कूल का दौरा

इसके बाद विधायक कै. रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटलांदर का भी निरीक्षण किया। अध्यापक व प्रधानाचार्य  क़ो निर्देश दिए कि किसी भी बच्चे का खाली पीरियड नहीं रहना चाहिए। अगर हो सके तो एक्स्ट्रा क्लास भी लगाए। उन्होंनेकहा कि  यह परीक्षाओं का समय है और विद्यालय का रिजल्ट ठीक आए वह अध्यापकों का कर्तव्य है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta