हल्द्वानी। अंबिका विहार विकास समिति की एक बैठक अंबिका विहार में आयोजित की गई। बैठक में शामिल अंबिका विहार की कॉलोनीवासियों ने कालोनी की सड़क पर बनी पुलिया को लेकर कुछ लोगों की आपत्ति को बाहरी लोगों की साजिश करार दिया।
बैठक में शामिल लोगों का कहना था कि पिछले 4 सालों से कालोनीवासी कॉलोनी में ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके कारण बुजुर्ग व बच्चे कई बार चोटिल भी हो चुके हैं। कॉलोनी की गाड़ियों को चलने की जगह नहीं मिलती जिस वजह से कालोनी की सड़क में जाम की स्थिति बनी रहती थी।
सड़क पर महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों का पैदल चलना भी दूभर हो गया था। इस समस्या से निजात दिलने के लगातार प्रयासों के बाद नगर निगम ने पुलिया का निर्माण किया और उसमें केवल दो पहिया वाहनों के लिए जगह दी गई।
जिसका कुछ बाहरी लोग विरोध कर रहे हैं जो कि कॉलोनी की सड़क का लगातार प्रयोग करते थे। जिसमें ऑटो, ई रिक्शा और अन्य बड़े वाहन शामिल हैं। अंबिका विहार समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि यह हमारी कॉलोनी है और हम सब लोग सुरक्षित तरीके से जीना चाहते हैं।
अगर किसी को हमारे सुरक्षित तरीके से जीने मैं कोई आपत्ति है तो हम उसका विरोध करेंगे।बैठक में वक्ताओं ने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि कॉलोनी की सड़कों पर अनावश्यक ट्रैफिक पर लगाम लगाई जाए।
सभी लोगों ने पुलिया की ओर से चौपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग दोहराई।
No comments:
Post a Comment