नेशनल गेम्स : बैडमिंटन में उत्तराखंड को महिला—पुरुष वर्ग में सोना या चांदी पक्का - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, February 1, 2025

नेशनल गेम्स : बैडमिंटन में उत्तराखंड को महिला—पुरुष वर्ग में सोना या चांदी पक्का



देहरादून। उत्तराखंड बैडमिंटन में शुक्रवार महिला और पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में राजस्थान को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। शनिवार को उत्तराखंड की दोनों टीमों की भिड़ंत स्वर्ण के लिए होगी।

उत्तराखंड की पुरुष टीम ने शाम के समय राजस्थान को 3-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। उससे पहले सुबह के मैच में उत्तराखंड की महिला टीम ने असम को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी।

पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला शनिवार को कर्नाटक से होगा। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि कर्नाटक से फाइनल मैच को लेकर राज्य टीम का मनोबल इसलिए भी बढ़ा है कि राज्य टीम कर्नाटक को पहले दौर के मैच में हरा चुकी है। फाइनल में महिला टीम का मुकाबला हरियाणा से होगा। मुकाबले सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएंगे।

उत्तराखंड की पुरुष टीम में चिराग सेन, चयनित जोशी, ध्रुव नेगी, शाशांक छेत्री व अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं उत्तराखंड की महिला टीम में अदिति भट्ट, गायत्री रावत, मंशा रावत, ए. मनराल का विजयी प्रदर्शन रहा।

उत्तराखंड के लिए शुक्रवार का दिन इतिहास रचने वाला रहा, जब राज्य को दो पदक और मिले, साथ ही चार खेलों में पदक मिलने पक्के हो गए।

वुशु में राज्य को दो और पदक मिले हैं। वुशु खिलाड़ी हर्षित शर्मा ने रजत पदक जीता तो अंकिता ने कांस्य पर कब्जा जमाया। वुशु में अब तक पांच पदक आ चुके हैं। दूसरी ओर बैडमिंटन में पुरुष और महिला वर्ग की टीमों ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों को 3-1 से हराकर इतिहास रच दिया।

पहली बार दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बना ली। शनिवार सुबह दोनों टीमें स्वर्ण के लिए मैदान में उतरेंगी। जहां पुरुष टीम का मुकाबला कर्नाटक और महिला टीम की भिड़ंत हरियाणा से होगी।

राज्य टीम ने योगासन में पुरुष वर्ग में आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका स्वर्ण या रजत पदक पक्का हो गया है। वॉलीबाल सेमीफाइनल में भी राज्य की पुरुष टीम ने जगह बना ली है। उसमें भी एक पदक तय हो गया है।

उम्मीद स्वर्ण की है। इससे अलग बॉक्सिंग में भी राज्य टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। उत्तराखंड के अभी तक छह पदक मिल चुके हैं, जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य हैं। फिलहाल राज्य पदक तालिका में 13वें स्थान पर है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta