हरिद्वार। खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा कल किए गए उत्पात के मामले में पुलिस ने साढ़े चार सौे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विधायक खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन के कैंप कार्यालय के सामने रिवाल्वर लहराने के मामले में पहले ही जमानत पर चल रहे हैं।
विदित रहे कि दून से लक्सर जा रहे विधायक को पुलिस ने डोईवाला में रास्ते में ही रोककर डिटेन कर लिया था। करीब छह घंटे बाद उन्हें देहरादून भेज दिया गया था।
पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से विवाद के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शुक्रवार को लक्सर स्थित कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक रखी थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्थगित कर दिया था।
बावजूद इसके शुक्रवार को यूपी, हरियाणा व दिल्ली समेत कई राज्यों से उनके समर्थक में हजारों क संख्या में लक्सर पहुंचे, यहां पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया।
इस पर पुलिस ने भीड़ पर लाठियां भांजी थीं। देर रात पुलिस ने इस मामले में साढ़े चार सौ ज्ञात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
No comments:
Post a Comment