ब्रेकिंग न्यूज: हिमाचल में मकान बनाना हुआ और महंगा, पांच रुपये प्रति बैग बढ़े दाम - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, January 18, 2025

ब्रेकिंग न्यूज: हिमाचल में मकान बनाना हुआ और महंगा, पांच रुपये प्रति बैग बढ़े दाम


शिमला। हिमाचल में मकान बनाना और महंगा हो गया है। दर असल एक महीने में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बार सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के हर बैग पर पांच रुपये वृद्धि की है। 

यहां की तीनों प्रमुख सीमेंट कंपनियों ने अपने दामों में इजाफा किया है। अंबुजा, एसीसी और अल्ट्राटेक ने प्रति बैग पांच रुपये कीमतें बढ़ा दीं। इससे भवन निर्माण कर रहे लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

बिलासपुर में एसीसी सीमेंट की फैक्ट्री होने के बावजूद यहां सीमेंट अन्य जिलों के मुकाबले महंगा बिक रहा है। 

एसीसी सुरक्षा का दाम पहले 440 रुपये प्रति बैग था, जो अब 445 रुपये हो गया है। एसीसी गोल्ड का दाम 485 से बढ़कर 490 रुपये हो गया है। अंबुजा सीमेंट अब दाम 455 से बढ़कर 460 रुपये प्रति बैग हो गया है। 

कंपनियों ने 18 दिसंबर को कंपनी ने डीलरों के डिस्काउंट बंद कर दिए थे, जिस कारण पहले ही कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति बैग का इजाफा हो चुका था।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta