हरिद्वार। उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हरिद्वार के जिला कारागार से फरार हत्यारे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर जेल से फरार होने के बाद 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वह रामलीला के दौरान श्रीराम सेना में वानर का अभिनय कर रहा था, इसी दौरान वह जेल की दीवार लांघ कर फरार हो गया था। हालांकि उसके साथ एक और कैदी फरार हुआ था लेकिन उसे पुलिस ने पहले ही दबोच लिया था। जेल से फरार इस कैदी की तीन माह बाद गिरफ्तारी से उत्तराखंड पुलिस व जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
मामले को लेकर एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर आरोपी पंकज की घेराबंदी की। पुलिस ने जैसे ही आरोपी को घेरने की कोशिश की बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिससे आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें आरोपी पंकज वाल्मीकि पुत्र मगन लाला निवासी हरिद्वार पिछले साल अक्टूबर में हरिद्वार जेल से फरार हो गया था। घटना के समय पंकज और उसका साथ राजकुमार रामलीला में वानर के किरदार में थे।
रामलीला में मंचन के बाद दोनों आरोपी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए थे। राजकुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि पंकज की तलाश जारी थी।
No comments:
Post a Comment