![]() |
फरार किशोर से बरामद स्कूटी |
अल्मोड़ा। बाल सुधार गृह से फरार हुए एक नाबालिग को पुलिस ने ताकुला से बरामद कर लिया है। उसके हवाले से पुलिस को एक चोरी की गई स्कूटी भी मिली है। गौरतलब है कि यह किशोर बाल सुधार गृह अल्मोड़ा से 29 जनवरी की सुबह फरार हुआ था।
बाल सुधार गृह प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत पर अल्मोड़ा कोतवाली में इस मामले में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी टीम द्वारा फरार किशोर की तलाश शुरु की गई।
आज पुलिस टीम के प्रयास सिरे चढ़े और फरार किशोर को ताकुला क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी संख्या UK01 B 3268 सहित संरक्षण में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार किशोर ने रोडवेज वर्कशॉप के पास से स्कूटी चोरी की और ताकुला क्षेत्र की ओर निकल गया।
![]() |
स्कूटी के साथ किशोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम |
स्कूटी स्वामी ने 29 जलवरी की रात को स्कूटी चोरी के संबन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में केस दर्ज कराया था। कोतवाली अल्मोड़ा, एसओजी, थाना सोमेश्वर (चौकी ताकुला) की संयुक्त टीम द्वारा किशोर को बरामद कर लियागया।
पुलिस की टीम में कोतवाली अल्मोड़ा के अपर उप निरीक्षक नीरज सिंघल,ताकुला चौकी के अपर उपनिरीक्षक रमेश टम्टा, ताकुला चौकी के हेड कांस्टेबल रमेश काला,कोतवाली अल्मोड़ा के कांस्टेबल सुन्दर लाल, एसओजी अल्मोड़ा के कांस्टेबल राजेश भट्ट व इरशाद उल्लाह शामिल थे।
No comments:
Post a Comment