आग की अफवाह से चेनपुलिंग, उतरे लोग आए बगल से गुजर रही ट्रेन की चपेट में, आठ की मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

आग की अफवाह से चेनपुलिंग, उतरे लोग आए बगल से गुजर रही ट्रेन की चपेट में, आठ की मौत


जलगांव (महाराष्‍ट्र)। महाराष्‍ट्र के जलगांव  तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। एक के बाद एक 8 लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि स्‍टेशन पर एक ट्रेन पहले से रुकी हुई थी। ऐसे में कुछ यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर पटरियों पर आ गए थे।

 उसी वक्‍त दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्‍सप्रेस पूरी रफ्तार के साथ आ रही थी। इसी दौरान कई यात्री दोनों ट्रेनों की चपेट में फंस गए और दर्दनाक हादसे में एक के बाद एक 8 लोगों की मौत हो गई। कुछ सूत्रों का कहना है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से यात्रियों ने चेन खींचकर रुकवाया और उतर कर भागने लगे थे।

जानकारी के अनुसार, भुसावल रेल मंडल में यह हादसा हुआ है। शुरू में बताया गया था कि ट्रेन में आग लगने की वजह से लोग कूदने लगे थे, जिस वजह से यह हादसा हुआ। इस अफवाह के चलते लोग ट्रेन से नीचे उतर गए। दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्‍सप्रेस ट्रेन रफ्तार में गुजर रही थी और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। 

इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। पुष्‍पक एक्‍सप्रेस ट्रेन से पैसेंजर्स उतर कर ट्रैक पर थे, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों के मारे जाने से मौके पर हा-हाकार मच गया। सूचना मिलते ही रेल विभाग के आलाधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए।

रेल मंत्रालय के इग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि चेन पुलिंग करके कुछ कुछ यात्री पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से नीचे उतर गए थे। उसी वक्‍त कर्नाटक एक्‍सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी और पुष्‍पक एक्‍सप्रेस के पैसेंजर्स इसकी चपेट में आ गए। 

उन्‍होंने बताया कि भुसावल रेल डिवीजन के डीआरएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के अधिकारी और बचाव दल के लोग भी घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta