लालकुआं ब्रेकिंग : स्कूटी से कंप्यूटर इंस्टीट्यूट जा रही छात्रा को ट्रेक्टर ने कुचला, दर्दनाक मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

लालकुआं ब्रेकिंग : स्कूटी से कंप्यूटर इंस्टीट्यूट जा रही छात्रा को ट्रेक्टर ने कुचला, दर्दनाक मौत


लालकुआं। बिंदुखत्ता में मिट्टी ला रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां खुरियाखत्ता 12 नंबर निवासी महेश कार्की की 20 वर्षीय बेटी तनूजा कार्की सुबह साढ नौ बजे के आसपास स्कूटी द्वारा कंप्यूटर क्लासेज के लिए निकली थी। उसका कंप्यूटर इंस्टीट्यूट कार रोड लालकुआं में था।

अंबेडकर भव के नजदीक हुमान मंदिर के पास उसे पीछे से आ रहे एक ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। 

तनुजा नीचे गिर गई और ट्रेक्टर का एक पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। उसे आसपास के लोगों ने जैसे तैसे एसटीएच हल्द्वानी पहुंचा लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।   

सूचना पर मौके पर पहुंचे बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना के कुछ देर बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर लिया है। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta