सोलन: ताला लगे घर का स्टोर खंगालने वाला चोर गिरफ्तार, सामान भी बरामद - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, February 1, 2025

सोलन: ताला लगे घर का स्टोर खंगालने वाला चोर गिरफ्तार, सामान भी बरामद


सोलन। सोलन स्थित आवास पर ताला मारकर अपने घर शिमला के झाकड़ी गए एक व्यक्ति का स्टोर चोर ने खंगाल डाला। अब पुलिस ने चोर को सोलन के चौक बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। उससे चुराए गए सामान की बरामदगी कर ली गई है। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा। 

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार  31 जनवरी को सोलन निवासी दलबीर सिंह ने पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 19 जनवरी को वे अपने परिवार के पास झाकडी रामपुर जिला शिमला गये हुये थे। 

इसके बाद 31 जनवरी के जब वे लौटे तो इनके घर के स्टोर का ताला टूटा पाया गया। स्टोर के अन्दर से 2 खाली गैस सिलेण्डर, 5 पंखे, एक पुरानी एलईडी, 3 हीटर, एक वाटर टुल्लू पम्प, नलके, फिटिंग, बिजली की वायरिंग, गैती, बेलचे, दराट, पुरानी चादरें, एक पुराना गीजर, ब्रास का कार वाशर गायब पाया गया। जिसे कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। इनके स्टोर से चोरी हुये सामान की कीमत लगभग 45 हजार रुपये थी।

 पुलिस ने मामला दर्ज करके  छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने कार्रवाई करते हुए  करते हुये आसपास के लोगों से पूछताछ करके और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की। 

 पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शिमला जिले के ठियोग तहसील के बराना क्षेत्र के रोनी गांव निवासी 34 वर्षीय राजेन्द्र सिंह को सोलन के चौक बाज़ार से गिरफ्तार कर लिया। उससे चोरी हुए सामान की बरामदगी  कर ली गई है। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी के पिछले आपराधिक रिकार्ड का पता कराया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta