नालागढ़... कहने को एनएच और हालत लिंक मार्ग जैसी, जाम के झाम से तंग गुजरने वाले - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 24, 2025

नालागढ़... कहने को एनएच और हालत लिंक मार्ग जैसी, जाम के झाम से तंग गुजरने वाले


नालागढ़।  प्रदेश के सबसे बडे औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से गुजरने वाले एकमात्र नेशनल हाईवे 105 में जाम लगना आम सी बात हो गई है । बीबीएन के तहत नेशनल हाईवे 105 बद्दी - नालागढ़ पर गाड़ियां घण्टों जाम में फंसी रहती है । लोग अपने कामों से जाम के कारण घण्टों देरी से पहुंचते है । इस जाम के कारण आये दिन होने वाली सडक दुर्घटनाओं ने तो कईयों के घरों के चिराग भी बुझा दिएं है । 

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 105 बद्दी - नालागढ़ को फोरलेन करने का अभी कार्य कई सालों से चला हुआ है लेकिन अभी फोरलेन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है जिसके चलते जगह-जगह सड़क की हालत खस्ता है और सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं और यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा गड्डों को भी भरा नहीं जा रहा है जिसके चलते लोग परेशान हैं।

बीबीएन के लोग सरकार से सड़कों को चौड़ा करने की कई सालों से मांग कर रहें है लेकिन सरकार और विभाग इनकी समस्या को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है । हालांकि सरकारी दावे तो बहुत है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है । 

संजीव कुमार सिंह

स्थानीय संजीव कुमार सिंह का कहना है जिस तरह औद्योगिक क्षेत्र में सडकों का विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ है लोगों का कहना है कि सडकें चौड़ी और फॉर लेन का निर्माण कार्य जल्द पुरा होनी चाहिए तब जाकर कहीं जाम की समस्या से निपटा जा सकता है।


संदीप

क्षेत्रवासी संदीप, दीपक से बातचीत की तो उनका कहना है कि जो फोर लेन का निर्माण कार्य 31 मार्च को पूरा हो जाना था उसे अब 31 अगस्त तक का बढ़ा दिया गया है उनका कहना है कि फोर लेन का निर्माण कार्य भी बंद हो चुका है और सड़क की खस्ता हालत के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

दीपक

 उन्होंने सरकार से फोरलेन के निर्माण कार्य को तीव्र गति से करने और इसकी दशा को सुधारने की मांग उठाई है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta