हल्द्वानी ब्रेकिंग : लालकुआं में 5 लाख की चरस के साथ टेंट कारोबारी दबोचा, एसएसपी ने दिया पुलिस टीम के ईनाम - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 24, 2025

हल्द्वानी ब्रेकिंग : लालकुआं में 5 लाख की चरस के साथ टेंट कारोबारी दबोचा, एसएसपी ने दिया पुलिस टीम के ईनाम


हल्द्वानी। लालकुआं पुलिस ने शास्त्री नगर में एक टैंट की दुकान पर छापा मारकर 2 किलो339 ग्राम चरस और 84हजार 550 रुपये की नकदी के साथ 29 वर्षीय दुकान स्वामी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की बाजार में कीमत पांच लाख से अधिक मानी जा रही है। एसएसपी नैनीताल ने इस सफलता का हासिल करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नकद पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया है। 

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अब से कुछ देर पहले मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी को शाम के समय पुलिस को लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक मनोज  सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टैन्ट की दुकान में काउन्टर में रखकर चरस बेच रहा है ।


प्राप्त सूचना पर नियमानुसार उच्चाधिकारीयो को अवगत कराते हुए बिंदुखत्ता के पुलिस चौकी के प्रभारी सोमेन्द्र सिंह चौकी टीम के शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान के पास पहुंचे। दुकान पर शास्त्रीनगर द्वितीयनिवासी 29 वर्षीय मनोज सिंह बिष्ट बैठा था। 

पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। मनोज तलाशी व काउन्टर की तलाशी ली गयी तो  काउंटर में दो पन्नियों में रखी गई 2.339 किग्रा चरस बरामद हुई।  यहीं से पुलिस ने  84 हजार 550 रुपये व 2 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामदकिए। यह दुकान मनोज बिष्ट की ही है। 

प्रारंभिक पूछताछ में मनोज ने बताया द्वारा चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति से  खरीदता है। लक्की स्वयं अलग अलग नंबर की गाड़ियों से उसकी दुकान पर चरस बेचने आता था। 

उन्होंने बताया कि मनोज सिंह के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अब पुलिस उसे चरस सप्लायी करने वाले बागेश्वर के लक्की की गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है।

 बरामद चरस की बाजार में कीमत पांचलाख से अधिक है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह के अलावा, कांस्टेबल दयाल नाथ, विरेन्द्र रौतेला,दिलीप कुमार व रामचन्द्र प्रजापति आदि शामिल थे। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को इस कार्रवाई के लिए 2,500 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta