सैफ के हमलावर की तीन फुटेज और सामने आईं, जूते चोरी करते भी दिखा - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, January 18, 2025

सैफ के हमलावर की तीन फुटेज और सामने आईं, जूते चोरी करते भी दिखा



मुंबई। सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और तीसरा वीडियो फुटेज सामने आया है। यह वीडियो हमले के लगभग 5 घंटे बाद का है। इस वीडियो में आरोपी हमले के लगभग 5 घंटे बाद बांद्रा रेलवे स्‍टेशन के बाहर नीली शर्ट में दिख रहा है। नया वीडियो लगभग सुबह 7 बजे का बताया जा रहा है। 

वहीं, एक अन्‍य वीडियो में हमलावर दादर की एक दुकान से हेडफोन खरीदता हुआ भी नजर आ रहा है। सैफ अली खान का हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मुंबई पुलिस की कई टीमें हमलावर की तलाश में दिन रात एक कर रही हैं। मुंबई भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला जल्‍द उनकी गिरफ्त में होगा। अभी तक सामने आईं वीडियोज में हमलावर बेखौफ नजर आ रहा है। उसके चेहरे पर कोई शिकन तक नजर नहीं आ रही है। वह सड़कों पर टहला, हेडफोन खरीदा और फिर कहीं गुम हो गया। अब सैफ अली खान का ये हमलावर कहां होगा... पुलिस बस इसी गुत्‍थी को सुलझाने में जुटी हुई है। 

बताया जा रहा है कि सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी बांद्रा से दादर स्थित कबूतर खाना इलाके में आया था, जहां पर उसने एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने घटना के बाद सुबह 9 बजे हेडफोन खरीदा था। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट है। संदिग्ध की एक तस्वीर सामने आई है। 

तस्वीर में आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़ा बदलता नजर आया। सामने आई तस्वीर में कथित हमलावर पीले रंग की शर्ट पहने नजर आया। फिर वह कपड़े बदलकर बांद्रा स्टेशन के पास भी दिखा था। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। तस्वीर सुबह 8 बजे की है। हमलावर का हुलिया बदला हुआ है। 

वह आसमानी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है। जांच अधिकारियों को सैफ अली खान मामले में संदिग्ध की एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है, जो 12 जनवरी की है और वर्सोवा इलाके की बताई जा रही है। क्लिप में संदिग्ध जूते चोरी करता नजर आ रहा है।

सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना को 60 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है और पुलिस फरार आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं पाई है। आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई की लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 40 से ज्यादा टीमें बनाई हैं। मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के अलग-अलग इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta