कुल्लू ब्रेकिंग : आसमान में आपस में उलझे दो पैराग्लाइडर, एक की मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, January 18, 2025

कुल्लू ब्रेकिंग : आसमान में आपस में उलझे दो पैराग्लाइडर, एक की मौत

file photo

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद के गडसा पैराग्लाइडिंग साइट के आसमान में दो पैराग्लाइडर आपस में उलझ गए। हादसे में एक पैराग्लाइडर की मौत हो गई। जबकि दूसरा घयल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार गडसा में हुए इस हादसे में  कोयंबटूर निवासी 28 वर्षीय पैराग्लाइडर जयेश की मौत हो गई। जबकि इस पैराग्लाइडर का पायलेट हादसे में घायल हो गया। 

पुलिस नेमौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta