सोलन। पीड़िता की सहेली की ओर से बाकायदा पत्रकारावार्ता बुलाकर गैंग रेप के आरोपों को नकारे जाने के बाद कसौली में हिमाचल पर्यटन विभाग के होटल में दिल्ली की एक महिला से गैंगरेप का लगभग ठंडा पड़ चुका मामला अब पीड़िता के ताजा वीडियो से दोबारा गर्मा गया है। हालांकि की वीडियो की सत्यता को हम प्रमाणित करने की स्थ्ज्ञिति में नहीं हैं, लेकिन वीडियो में रो रोकर अपनी बात रख रही महिला स्वयं ही कह रही है कि वह ही इस हई प्रोफाइल मामले की पीड़ित है। पांच मिनट 37 सैकेड के इस वीडियो में तथाकथित पीड़िता ने अपनी सहेली के दावों को भी दवाब में दिया हुआ तो बताया ही है साथ ही उन्हें झूठा भी करार दिया है।
आपको स्मरण करा दें कि पिछले दिनों कसौली पुलिस थाने में दिल्ली निवासी महिला की तहरीर पर गैंग रेप का केस दर्ज किया गया था। इस केस को हाईप्रोफाइल इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस सामुहिक दुष्कर्म के मामले में हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली व जाने माने गायक रॉकी मित्तल मुख्य आरोपी हैं।
पुलिस अपनी जांच को गति दे पाती इससे पहले ही पीड़िता की ओर से गवाह बनाई गई उसकी ही सहेली ने पत्रकारवार्ता करके पीड़िता के आरोपों का खंडन कर दिया। उसने कहा कि 3 जुलाई को पीड़िता व उसके बॉस के साथ वह भी कसौली घूमने गई थी।
होटल में उनकी मुलाकात हरियाणवी गायक रॉकी मिततल से हुई थी। वह रॉकी को पहचानती थी इसलिए उससे कुछ देर बात की और इसके बाद तीनों सोने चले गए। सुबह उठे और तीनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सहेली ने यह भी साफकिया थ कि इसके बाद से उसकी पीड़िता से मुलाकात नहीं हुई।
जब इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया तब पीड़िता उसके पास आई और कहने लगी कि उसने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बडौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंग रेप का केस करवा दिया है। इसमें उसे गवाह बनाया गया है। यदि वह अपनी गवाही में दोनों लोगों को फंसा देगी तो उसे रुपये मिलेंगे।
बकौल सहेली पीड़िता ने बताया था कि उसके बयान के बाद उसके बॉस को टिकट या चेयरमेनशिप मिलेगी। और यदि उसने गवाही नहीं दी तो पीड़िता ने आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी थी।
पीड़िता की ओर से मुख्य गवाह बनाई गई उसकी अपनी सहेली के मुकर जाने के बाद और गैंगरेप की घटना की शिकायत डेढ़ साल बाद दर्ज कराए जाने से पुलिस के सामने तकनीकी समस्याएं आ खड़ी हुई। इस लिहाज से भी केस की फाइल ठंडे बस्ते में जाती दिख रही थी।
लेकिन एक दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए वीडियो ने एक बार फिर से इस मामले में नई स्फूर्ति भर दी है। 5 मिनट 37 सैकेड के इस वीडियो में मुंह पर दुपट्टा बांध कर सामने आई युवती ने शुरू में ही दावा कर दिया है कि वह ही पीड़िता है। उसने रोते रोते बताया है कि किस तरह से उसकी सहेली को दवाब में लेकर झूठ बोलने के लिए मजबूर किया गया होगा। उसका कहना है कि इस बात का अंदाजा वह अपनी स्थित देखकर ही लगा सकती है। पूरी वीडियो में युवती रो रोकर अपी बत कहती है।
वह अपनी सहेली को उलाहना देती हुई कहती है कि वह उसकी स्थिति को समझ सकती है। वीडियो में वह यह भी कहती है कि जल्दी ही वह कई सबूतों के साथ मीडिया के सामने आएगी। वह कहती है कि बड़े बड़े लोगों से उसका संघर्ष है। और वे उन्हें सजा दिलाकर रहेगी। स्वयं को वह दिल्लीवासी बताते हुए वीडियो के प्रारंभ 'भारतवासियों' से करती है।
वीडियो के आखिर में सभी भारतवासियों से आग्रह करती है कि वह अपना सहयोग उसके सथ बनाए रखें। वह पुलिस से भी कहती है कि वह किसी भी सूरत में उसका पता व मोाबाइल नंबर लीक न करें। वर्ना उसकी जान को खतरा हो सकता है। युवती शुरू में ही रोते हुए कहती है कि जो घटना मेरे साथ हुई उसे सोच कर मेरा मरने का मन करता है लेकिन में ऐसा नहीं कर सकती मेरे साथ बहुत गलत हुआ। इसके बाद वह वहीं बताती है कि जो उसने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है।
उसे आगे यह बताने का प्रयास किया है कि घटना के डेढ़ साल तक वह चुप क्यों रही। वह सिसकते हुए वीडियो में कहती दिख रही है कि उन लोगों ने इस घटना के कई महीनों तक उसे डराया। उसे धमकियां दीं। फिर वह उन लोगों को निशाने पर लेती दिखती है जो उसकी कहानी को झूठा बता रहे हैं।
वह कहती है कि आपके घर में भी बेटियां हैं, ये बड़े लोग उनके साथ भी ऐसा कर दें तो क्या आप उनकी कहानी को भी झूठा बताएंगे। वह कहती है कि जिस सहेली को पत व मोबाइल नंबर सिर्फ पुलिस और होटल में दी गई आईडी में था उन लोगों ने उसे भी तलाश करके उसे भी झूठे बयान देने के लिए मजबूर किया। लेकिन मेरी फ्रेंड से मुझे यह उम्मीद हीं थी। मेरी जान की सुरक्षा को बहुत खतरा है।
वह अपनी सहेली के मीडिया के सामने दिए बयान को गलत साबित करते हुए कहती है कि उसे यह तो याद होगा कि इन लोगों ने फेन करके हमें पंचकुला बुलाया था और वहां हमारे खिलाफ एक झूठी कंपलेंट दर्ज कराई थी। मुझे फंसाने की कोशिश की गई।
वह पुलिस से आग्रह करती है कि उसका मोबाइल नंबर व पता किसी भी सूरत में लीक न करें। क्योकि उनके जान को खतरा। वह कहती है कि जल्दी ही वह सबके सामने सबूत लेकर आएगी लेकिन इस समय उसकी जान को खतरा है। वह देशवासियों से अपील करते हुए वीडियो को समाप्त करती है कि वे उसका साथ दें।
यह मामला इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से तरोताजा होकर सामने आ गया है। वीडियो में स्वयं को पीड़िता बता रही लड़की के सवाल तो जायज हैं। घटना के बाद पंचकुला में आरोपियो से मुलाकात की बात रॉकी मित्तल ने कुछ दिन पहले स्वीकारी थी।
यह अलग बात है कि रॉकी कह रहे थे कि वह उन्हें धमकाने अपनी सहेली व एक अन्य व्यक्ति के साथ पंचकूला आई थी। और पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें धमकाने के लिए बुलाया था। पंचकुला में झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। फिर सहेली का यह कहना कि वह पीड़िता के बॉस को जानती ही नहीं थी तो कसौली में एक ही कमरे में तीनों को सोने के पीछे की वजह क्या थी। और अन्जान शख्स के साथ उसके कमरे में सोने के लिए वह राजी कैसे हो गई।
कुल मिलाकर राजनीति के गिरते स्तर को देखते हुए बहुत कुछ संभव है। फिलहाल कसौली पुलिस की जांच ही अदालत में बता सकेगी कि इस मामले में सच कौन है और झूठा कौन।
No comments:
Post a Comment