बिंदिया ठाकुर
सुजानपुर।हिमाचल में हमीरपुर जिले के सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में बने ऐतिहासिक पानी के जल स्रोत नौंण के बीच में नहाना कपड़े धोना एवं अन्य तरीके से गंदगी फैलाने वालों पर नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को ऐतिहासिक पानी के जल स्रोत की सफाई करते हुए यह जानकारी वार्ड के पूर्व पार्षद सरवन कुमार ने दी उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक पानी के जल स्रोत के सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। रविवार को इसे खाली करवा कर पूरी तरह से इसे साफ किया गया है। इसके अंदर जो भी गंदगी जमा हुई थी उसे बाहर निकाला है स्थानीय लोगों ने इसमें सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसका कार्य पूरा होगा।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यहां गंदगी न फैलाएं और पानी का सदुपयोग करें। इस पानी के जल स्रोत की गरिमा को बनाए रखें। इसके साथ-साथ इसके बीच में नहाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी इसके लिए उन्होंने अपना और नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष शकुंतला देवी का दूरभाष नंबर भी जनता के साथ सार्वजनिक किया है।
उन्होंने कहा कि अगर शहर के किसी व्यक्ति को इस प्राणी के जल स्रोत के भीतर कोई नहाता या कपड़े धोता हुआ मिलता है तो वह उनके मोबाइल नंबर 98053 09617 ,98052 24057 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। जो लोग नियमों की अवहेलना करेंगे उन पर सख्तकार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
No comments:
Post a Comment