बिंदिया ठाकुर
सुजानपुर। खेल महाकुंभ में रविवार को सुजानपुर विधानसभा का फाइनल मुकाबला सुजानपुर और चमियाना के बीच खेला गया। जिसमें चमियाणा ने सुजानपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
इसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश सचिव नरेन्द्र अत्री उपस्थित रहे। भाजयुमो अध्यक्ष शुभम राणा ने बताया की खेल महाकुंभ में रविवार के दिन बेहद रोमांचक मैच हुए। जिसमें तीसरे स्थान के लिए पटलांदर और भलेठ के बीच खेला गया। जिसमें भलेठ विजय रहा।
अंतिम मुकाबला चमियाना और सुजानपुर के बीच में हुआ ।जिसमें सुजानपुर ने 99 रन का लक्ष्य 12 ओवर में चमियाना के सामने रखा। चमियाना टीम ने 12 ओवर में 99 रन बनाए और आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया।
वहीं तृतीय स्थान के लिए भलेठ और पटलांदर के बीच हुआ जिसमें 104 रन का विशालकायी लक्ष्य पटलांदर के सामने रखा । जिसमें भलेठ टीम ने 28 रन से मुकाबला जीत लिया ।
खेल महाकुम्भ सुजानपुर में मुख्य रूप से मंडल सुजानपुर अध्यक्ष जसवंत, मंडल बमसन अध्यक्ष विक्रम राणा मंडल महामंत्री जगन कटोच, भाजयुमो अध्यक्ष शुभम राणा, महामंत्री अक्षय राणा, रिशु राठौर, विनोद ठाकुर, ज्योति प्रकाश , प्रकाश सड़याल, ऐशले वर्मा, सूरज, सोनू, किरण राणा, अंजू राणा और भी गणमान्य उपस्थित रहे।
कप्तान सूरज ठाकुर ने अपनी ख़ुशी जाहिर कि सभी ने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल खेल महाकुम्भ की सराहना की।
No comments:
Post a Comment