रुड़की : आईआईटी के छात्रावास में बीटेक की छात्रा ने लगाई फांसी, मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, February 5, 2025

रुड़की : आईआईटी के छात्रावास में बीटेक की छात्रा ने लगाई फांसी, मौत


रुड़की।आईआईटी में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार,मध्य प्रदेश के इटारसी जिले की रहने वाली 19 वर्षीय अंशु मलेया की सहपाठी उससे मिलने पहुंची तब अंशु के आत्महत्या करने की बात का पता चला।

बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम अंशु मलेया कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के अपने कमरे में मौजूद थी। शाम करीब छह बजे एक सहपाठी छात्रा अंशु से मिलने पहुंची। 

कई बार आवाज लगाने पर भी जब अंशु ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसने खिड़की से अंदर झांका। कमरे में अंशु को फंदे से लटका देख कर उसे हास्टल प्रबंधन को जानकारी दी। बाद में पुलिस को जानकारी दी गई।  

पुलिस ने अंशु के मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान को कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे से साक्ष्य जुटाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि अंशु ने इस तरह जान क्यों दी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta