उत्तराखंड : मेडिसिन कंपनी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, छह के खिलाफ केस - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, February 5, 2025

उत्तराखंड : मेडिसिन कंपनी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, छह के खिलाफ केस


भवाली। न्यायालय के आदेश पर भवाली कोतवाली में छह लोगों पर एक करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने एम्ब्रोसिया फूड फर्म और एम्ब्रोसिया न्यू मेडिसिन कंपनी के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप सिंह रावत निवासी शिवलालपुर गल्लू कुंडेश्वरी (काशीपुर) ने बताया कि वर्ष 2021 में नगर के रेहड़ रोड गांधी कॉलोनी में एम्ब्रोसिया फूड फर्म और एम्ब्रोसिया न्यू मेडिसिन कंपनी खोली गई थी। आरोप है कि कंपनी ने उसके और अन्य किसानों के साथ षड्यंत्र रचकर एक करोड़ की ठगी की है।

संदीप की तहरीर पर पुलिस ने गौरवेंद्र गंगवार निवासी पीलीभीत, देवेंद्र सिंह गंगवार निवासी महेंद्र नगर दोराहा पीलीभीत रोड बरेली, पवन देवी निवासी महेंद्र नगर दोराहा पीलीभीत रोड बरेली, नरुद्दीन साबुद्दीन पटेल निवासी फ्लैट नंबर 4 एफ पीपी रोड सिकंदराबाद, हैदराबाद और शैलेंद्र सिंह निवासी बदायूं व अतीक पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एसआई प्रकाश मेहरा ने बताया कि कोर्ट के आदेशों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta