रानीपोखरी। पंचायत के शांतिनगर इलाके में लोगों की जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर जमीन स्वामी को महिलाओं द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप लगाकर जेल में डलवाने की धमकियां दी जा रही है। दरअसल यहां के कुछ स्थानीय लोग गिरोहबंदी करके लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला रानीपोखरी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो दिन पहले रानीपोखरी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में मुनिकी रेती ढालवाला निवासी वैभव थपलियाल ने कहा गया है कि 31 जनवरी के को सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास वे शांतिनगर में गली नंबर दो स्थित अपनी जमीन पर बाउण्ड्री बनाने का कार्य कर रहे थे, तभी तारा देवी नामक महिला सोनी व सुनीता व रौनक के साथ वहां पहुंची।
और उनके साथ गालीगलौच व धमकियां देने लगी। महिला ने उसे धमकाया कि वह अनुसूचित जाति से है और उसे जेल भिजवा देगी। थोडी देर बाद महिला विवाद को निपटाने के लिए पैसे की मांग करने लगी। पीड़ित का कहना है कि महिला उसकी जमीन पर कब्जा करने के लिए उसके साथ धक्का मुक्की करने लगी। किसी गुप्ता का नाम लेकर भी पिटवाने की धमकियां देने लगी। महिला ने वहां काम करने आए मजदूरों को भी सिर फोड़ने की धमकी दे रही थी।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल शांतिनगर क्षेत्र में कई लोगों ने प्लॉट खरीद है। कई प्लॉटों में बाउंड्री वाल कर दी गई है और कुछ बिना बाउंड्रीवाल के ही पड़े हैं।
ऐसे में यहां केकुद स्थानीय लोग इन प्लॉटों पर कब्जा करते हैं जब भू स्वामी मौके पर पहुंचते हैं तो उन्हें डराया धमकाया जाता है। उन्हें अनुसूचित जाति एक्ट का खौफ भी दिखाया जाता है। ऐसी महिलाओं के पीछे कुछ स्थानीय युवक बाहुबल का प्रयोग करके लोगों को धमकाने का काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment