हल्द्वानी: मेडिकल स्टोर को लाइसेंस निरस्त और मालिक बेच रहा था नशा,96 कैप्सूलों के साथ अरेस्ट - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, February 2, 2025

हल्द्वानी: मेडिकल स्टोर को लाइसेंस निरस्त और मालिक बेच रहा था नशा,96 कैप्सूलों के साथ अरेस्ट


हल्द्वानी। लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद एक मेडिकल स्टोर स्वामी नशे के दवाओं के कारोबार में लग गया। आधी रात को एसओजी अैर पुलिस की टीम ने छापामार कर उसकी दुकान से नशे के लिए उपयोग किए जा रहे 96 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए है।  आज आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

मिल रही जानकारी के अनुसार  बनभूलपुरा थाने के एसआई अनिल कुमार,एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, कांस्टेबल मो. आजम खान,चीताकर्मी कांस्टेबल विनोद नाथ, अतहर व एसओजी के कांस्टेबल चंदन नेगी ने पूर्वसूचना के आधार पर छोटी रोड स्थित हिमालयन मेडिकल स्टोर पर रात लगभग पौेने12बजे छापेमारी की गई। 

पुलिस टीम को  हिमालयन मेडिकल स्टोर मे एक व्यक्ति बैठा मिला, जिसने अपना नाम अभिनव वार्ष्णेय उर्फ चेतन बताया। 33 वर्षीय चेतन सावित्री कालोनी बरेली रोड हल्द्वानी का रहने वाला है। 

दुकान की ताशी में पुलिस टीम को काउंटर के नीचे दराज में रखी  एक पारर्दशी प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर Tramadol Hydrochloride कैप्सूल (pyeevon spas plus) की 12 स्ट्रिप बरामद हुईं। जिनमें कुल 96 कैप्सूल थे। अभिनव उर्फ चेतन इन ड्रग्स को बेचने का लाइसेंस नहीं दिखा सका। 

उसने बताया कि उसके मेडिकल स्टेार का लाईसेंस अगस्त 2024 मे निरस्त हो चुका है। तब भी उसे प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के आरोप में यह सजा दी गई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta