हल्द्वानी: मामी ने फोन पर बात करनी बंद की तो मासूम को ले उड़ा भान्जा - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, February 1, 2025

हल्द्वानी: मामी ने फोन पर बात करनी बंद की तो मासूम को ले उड़ा भान्जा


हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक युवक अपनी ही मामी से ऐसा नाराज हुआ कि उसने मामी के पांच साल का बेटा ही पार कर दिया। देर रात काफी तलाश के बाद जब बालक सकुशल घर नहीं पहुंचा तो महिला पुलिस के पास पहुंची। फिलवक्त इस मामले की लेटेस्ट अपडेट नहीं मिली है। 

मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाने में दी गई तहरीर इंद्रानगर में रहने वाली एक महिला ने बताया अपने पति के भान्जे इंद्रानगर निवासी अब्दुल खलिक के साथफोन पर बात करती थी। अब उसने खालिक से बात करनी बंद कर दी है। इससे नाराज खालिक शनिवार की शाम पांच बजे के आसपास उसके पांच साल के बेटे को लेकर चला गया।

 महिला ने खालिक से फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह उसके बेटे को लेकर थोड़ी देर में आ जाएगा। जब रात दस बजे तक खालिक उसके बेटे को लेकर नहीं पहुंचा तो बेटे की चिंता को लेकर महिला बनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंची।  उसने आशंका जताई कि खालिक कहीं मासूम पुत्र के साथ कुछ अप्रिय न कर दे।

 पुलिस ने महिला का शिकायत पर केस दर्ज करके रात ही खालिक व महिला के बेटे की तलाश शुरू कर दी थी। इस घटनक्रम में अभी लेटेस्ट अपडेट नहीं मिला है। 



No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta