सोलन : तीन स्थानों पर तीन लोगों की मौत, किसी ने गलती से पीया जहर, तो किसी की शराब ने ली जान - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, February 3, 2025

सोलन : तीन स्थानों पर तीन लोगों की मौत, किसी ने गलती से पीया जहर, तो किसी की शराब ने ली जान


सोलन। जिले के अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक महिला ने गलती से विषपान कर लिया। जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत के पीछे शराब का अधिक सेवन वजह बताई जा रही है। तीसरे मामले में सोलन के पुराने बस अड्डे के पीछे कसाई गली में चिकित्सालय जा रहे एक व्यक्ति की बीच सड़क पर ही मौत हो गई। हालांकि किसी भी मामले में मृतकों के परिजनों ने किसी पपर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है लेकिन पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है। 

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सपरून पुलिस चौकी को जानकारी मिली कि 29जनवरी को एक महिला को जहर खुरानी के मामले में क्षेत्रिय अस्पताल सोलन लाया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो नेपाल निवासी मन कुमारी को उपचाराधीन पाई गई। 

इसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। मन कुमारी अपने  पति गुप्तार सिंह ओली के साथ आंजी में किराये पर रहती थी। 35 वर्षीय मनकुमारी की आईजीएमसी में उपचार के दौरान रविवार को मृत्यु हो गई। सपरून पुलिस आईजीएमसी पहुंची जहां मन कुमारी के परिजनों से पूछताछ की गई। किसी ने भी उसकी मत्यु को लेकर किस पर कोई शक सुबह नहीं जताया है। 

औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात मृतक महिला का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाकर विसरा प्रीजर्व करवाया गया। जिसे रासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा गया है। परिजनों के अनुसार 

मृतका आंजी क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करती थी । 29 जनवरी को जब उसके परिजन  काम पर चले गये और मन कुमारी घर पर अकेली थी तो उसने गलती से घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। उसने यह बात अपने परिजनों को बताई थी। एसपी के अनुसार इस मामले में जांच जारी है। 

दूसरी घटना में दो फरवरी को सीएचसी धर्मपुर से धर्मपुर पुलिस को सूचित किया कि कलंदर नामक व्यक्ति को उपचार हेतू अस्पताल लाया गया है। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । इस सूचना पर पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम सीएचसी धर्मपुर पंहुची। मूल रूप से नेपाल निवासी कलंदर जयहिंद पेटोल पंप कुमारहड़ा के पास झुग्गियों में रहता था। बताया गया कि वह शराब पीने का आदि था। 48 वर्षीय कलंदर कबाड़ एकत्रित करके उसे बेचता था। पिछले पांच छह दिन से एकत्र किया गया कबाड़ बेचने के बाद वह लगातार शराब पी रहा था।

 दो फरवरी को उसने अपने साथियों को बताया कि वह पेट्रोल पंप पर किसी से मिलने जा रहा है। कलंदर ने बताया था कि उस व्यक्ति से उसे पैसे मिलने हैं। इसके बाद कलंदर के साथियों को खबर मिली कि अधिक शराब पीने के काण उसे सीएचसी धर्मपुर में भर्ती कराया गया है। 

यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर करदिया लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने एंबुलैंस में हीदम तोड़ दिया। परिजनों ने कलंदर की मौत पर किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया। फिर भी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी है। 

तीसरी घटना के अनुसार 2 फरवरी को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि एक युवक को अचेत अवस्था में उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल लाये हैं। इस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम क्षेत्रिय अस्पताल पहुंची, जहां पर आपाताकालीन कक्ष में एक व्यक्ति मृत हालत में पाया गया। मृतक की पहचान सलोगड़ा के सिहावला गांव निवासी 31 वर्षीय पंकज शर्मा के रूप में हुई। 

 मृतक के पास उसके परिजन, दोस्त व अन्य लोग भी मौजूद थे। परिजनों ने पुलसि को जानकारी दी कि दो फरवरी को पंकज छाती में दर्द की शिकायत को लेकर हल्द्वानी में दवाई लेने व कुछ काम से सोलन के लिए निकला था। जब मृतक कसाई गली समीप पुराना बस अड्डा के पास पहुंचा तो उसकी तबीयत खराब हो गई जो एक मकान के नीचे  बैठा गया। मकान में रहने वाले व्यक्तियों ने उसे देखा तो वे लोग पंकज के पास गये।  

जिनमे से कुछ लोग पंकज शर्मा को पहले से जानते थे। उन्होंने उससे बात करनी चाही लेकिन वह कुछ बोल नहीं सका। आनन फानन में एक आटो में बिठाकर उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस मामले में भी अभी तक की जांच पर मृतक पंकज की मृत्यु पर उसके परिजनों व अन्य लोगों ने किसी भी प्रकार का कोई शक शुबा जाहिर न किया है तथा यही पाया जा रहा है की मृतक की मृत्यु किसी बीमारी के कारण हुई है।उसके शव को आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta