सोलन : सायरी पुलिस ने आल्टो कार से पकड़ी 10 पेटी देसी शराब, चालक अरेस्ट, कार सीज - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, February 3, 2025

सोलन : सायरी पुलिस ने आल्टो कार से पकड़ी 10 पेटी देसी शराब, चालक अरेस्ट, कार सीज



सोलन। जिले की सायरी थाने की पुलिस ने तक्षशिला स्कूल के पास नाकेबंदी के दौरान कुफ्टू की ओर से आ रही एक आल्टो कार से दस पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने कार को सीज करते हुए कार चालक के गिरफ्तार क लिया है। 

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रवि—सोमवार की रात जब सायरी पुलिस तक्षशिला स्कूल के पास नाकेबंदी करके हर आने जाने—वाले वहानों की तलाशी कर रही थी। उसी समय कुफ्टू की ओर से आ रही एक आल्टो कार  के-10 न० एचपी-11बी-2540 को चेकिंग के लिए रुकवाया गया। 

 चैकिंग के दौरान उक्त कार की डिग्गी से अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब की 10 पेटियां बरामद हुई। इन पेटियों के अंदर 120 बोतले देसी शराब बरामद हुई।

 पुलिस ने कार चालक अर्की के सुजैला क्षेत्र के बपडान गांव निवासी गोविंद राम ठाकुर को गिरफ्तार करते हुए कार को सीज कर दिया। मामले की जांच जारी है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta