बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता बांधकर पीटा, चप्पल—डंडे बरसाए - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, February 4, 2025

बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता बांधकर पीटा, चप्पल—डंडे बरसाए



अलवर। जिले के कोटपुटली में हुई एक घटना पूरे देश में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां गोपालपुर गांव की कंजर बस्ती में बेटी को ससुराल छोड़ने आए एक व्यक्ति को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा गया। वीडियो में काफी संख्या में महिला और पुरुष एक व्यक्ति को चप्पलों, डंडों और मुक्कों से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

घटना रविवार की बताई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सोमवार को मारपीट की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से सात हजार रुपये भी निकाल लिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जमकर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।

थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिल सकी है। मामले की शुरुआती जांच-पड़ताल में सामने आया है कि किसी पुराने आपसी विवाद के चलते यह हमला हुआ है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta