हल्द्वानी: ऑटो रिक्शा उड़ा ले गए तीन सगे भाइयों समेत पांच युवक, केस दर्ज - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, February 3, 2025

हल्द्वानी: ऑटो रिक्शा उड़ा ले गए तीन सगे भाइयों समेत पांच युवक, केस दर्ज


हल्द्वानी।  भोटिया पड़ाव निवासी एक व्यक्ति ने उसके ऑटो चोरी होने की पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित ने काठगोदाम निवासी तीन सगे भाइयों समेत कुल पांच लोगों पर ऑटो रिक्शा चोरी करने का आरोप लगाया है। 

पीड़ित ने पुलिस को चोरी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी दी है। वैलेजली लॉज नियर भोटिया पड़ाव निवासी रिंकू गुप्ता ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका ऑटो रिक्शा यूके 04 टीए 6081 है जो कि पुनीत कुमार निवासी मल्ला ब्यूरा काठगोदाम के घर के बाहर 30 जनवरी को खड़ा किया था। 

अगले दिन सुबह करीब 5 बजे पता लगा कि उसका ऑटो वहां पर नहीं है। खोजबीन करने पर सीसीटीवी फुटेज मिली। जिसमें चार पांच लोग ऑटो चोरी करते दिखे हैं। 

पीड़ित ने तीन सगे भाइयों सोनू चौहान, राजू चौहान और दीपक चौहान समेत दो अन्य नहार अली और अनिल बिष्ट सभी निवासी काठगोदाम पर ऑटो को चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta