दरिंदगी की हद: दोस्तों संग जीजा ने ही किया रेप, गला घोंटकर मार डाली साली; फिर जला डाली लाश - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, February 3, 2025

दरिंदगी की हद: दोस्तों संग जीजा ने ही किया रेप, गला घोंटकर मार डाली साली; फिर जला डाली लाश


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 21 वर्षीय युवती के साथ उसके जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, 23 जनवरी को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया था कि उसकी बेटी को उसका दामाद आशीष अपने दोस्तों के साथ ले गया था। 

पुलिस ने आरोपी आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद पत्नी की छोटी बहन से उसकी बातचीत होने से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों के बीच संबंध बन गए। पिछले दो महीने से साली रुपये और सामान का दबाव उस पर बना रही थी। उसे ब्लैकमेल कर रही थी।

आरोपी दौराला के आर्यवृत अस्पताल में काम करता है। तंग आकर उसने अपने साथी शुभम व दीपक निवासी गांव मडियाई थाना सरधना जिला मेरठ के साथ मिलकर हत्या की योजना तैयार की। आरोपी ने बैंक से पर्सनल लोन लेकर 30 हजार रुपये हत्या करने के लिए अपने साथियों को दिए थे। 

योजना के मुताबिक तीनों आरोपी युवती को लेकर युवती को साथ लेकर नानू नहर की कच्ची पटरी पर लेकर पहुंचे। फिर तीनों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जला दिया। 

पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार युवती का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से कई अहम सबूत भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके दोस्तों की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta