देहरादून: पानीपत से देहरादून तक का सफर बना लूट का खेल, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने उड़ाई टैक्सी - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

देहरादून: पानीपत से देहरादून तक का सफर बना लूट का खेल, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने उड़ाई टैक्सी


देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में एक टैक्सी चालक के लिए आम सफर उस वक्त खौफनाक मंजर में बदल गया, जब दो यात्री बनकर आए बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर उसकी कार छीन ली। यह सनसनीखेज वारदात देहरादून के रायपुर क्षेत्र के बालावाला में हुई। पुलिस ने चालक की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन बदमाश अभी हाथ नहीं आए।

पीड़ित चालक इमरान मसूद, गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला, ओला, उबर और रेपिडो जैसी ऐप्स के जरिए टैक्सी चलाता है। कार मालिक शिव कुमार गुप्ता के लिए काम करने वाले इमरान ने बताया कि बीते दिन पानीपत से दो लोगों ने उनकी कार देहरादून के लिए बुक की थी। सफर शुरू हुआ तो सब सामान्य था। पानीपत से सहारनपुर और आईएसबीटी होते हुए वह रायपुर मार्ग पर पहुंचे। लेकिन नथनपुर बालावाला के पास कहानी ने डरावना मोड़ ले लिया। 

दोनों यात्रियों ने अचानक कार रुकवाई। इमरान को बाहर उतारा गया, और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी। डर से कांपते चालक को धमकाते हुए उन्होंने कार लूट ली और अंधेरे में गायब हो गए। घबराया इमरान तुरंत कंट्रोल रूम पहुंचा और मदद मांगी। 

पुलिस मौके पर दौड़ी, आसपास छानबीन की, लेकिन लुटेरे हवा में मिल गए। एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि यह वारदात चक्की नंबर चार के पास दोनाली रायपुर मार्ग पर हुआ। बदमाशों ने पहले चालक से पैसे मांगे, फिर मौका देखकर पिस्टल दिखाई और कार लेकर भाग निकले। अब पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि इन शातिर लुटेरों की शिनाख्त हो सके। 

फिलहाल, बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। क्या ये सुनियोजित साजिश थी या मौके की लूट? पुलिस की जांच से ही जवाब मिलेगा। तब तक देहरादून की सड़कों पर सन्नाटे के साथ सवाल गूंजते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta