रुड़की : विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग: चार और शूटर धरे - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

रुड़की : विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग: चार और शूटर धरे



रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां बरसाने वाले मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को दबोच लिया है। पहले ही आठ शूटर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, और अब इन चार की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा है। पकड़े गए बदमाशों में लंढोरा का मुर्सलिन,करनपुर का मांगेराम, रुड़की का राव फुरकान, और हलवाहेड़ी का ईरफान शामिल हैं। उनके पास से एक राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस बाकी फरार गुंडों की टोह में जुटी है।

यह सारा बवाल फरवरी में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ था, जब निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच जुबानी जंग छिड़ी। बात इतनी बढ़ी कि उमेश कुमार चैंपियन के लंढौरा स्थित महल पर जा धमके। जवाब में, 26 जनवरी को चैंपियन अपने गुंडों के साथ रुड़की में उमेश के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ समर्थकों ने जमकर मारपीट भी की। मामला गरमाया तो पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा ठोंक दिया और चैंपियन समेत उसके आठ गुर्गों को सलाखों के पीछे डाल दिया।

अब चार और शूटरों की गिरफ्तारी के इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या चैपियन समेत 12 हो गई है। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta