नेपाल में 5.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भी झटके - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, April 4, 2025

नेपाल में 5.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भी झटके


नई दिल्ली। शुक्रवार शाम 7 बजकर 52 मिनट 53 सेकेंड पर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 थी और इसका केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का असर उत्तर भारत में भी देखा गया, जहां दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार तक हल्के झटके महसूस किए गए।

जानकारी के मुताबिक, नेपाल में आए इस भूकंप का प्रभाव सीमावर्ती भारतीय क्षेत्रों में भी नजर आया। हालांकि, झटके हल्के होने के कारण ज्यादातर लोगों को इसका आभास नहीं हुआ। इससे पहले उसी दिन शाम 5 बजकर 50 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल में आए भूकंप से दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार जैसे इलाकों में हल्की कंपन हुई। अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है, लेकिन भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि नेपाल हिमालय क्षेत्र में भूकंप का खतरा बना रहता है, जिसका असर भारत के उत्तरी हिस्सों पर पड़ता है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta