बदरीनाथ धाम में फोटो-वीडियो कॉलिंग पर 5000 रुपये का जुर्माना, नए नियम लागू - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, April 29, 2025

बदरीनाथ धाम में फोटो-वीडियो कॉलिंग पर 5000 रुपये का जुर्माना, नए नियम लागू


चमोली। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ शुरू होने जा रही है। इस बीच, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। मंदिर परिसर में फोटो खींचने और वीडियो कॉलिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। नियम तोड़ने वालों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ धाम 2 मई से दर्शन के लिए खुल जाएगा।

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने बताया कि मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के कारण अनावश्यक भीड़ बढ़ती है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। इसलिए इन गतिविधियों पर सख्ती बरती जाएगी। इसके अलावा, मंदिर के पास प्रसाद की दुकानों को नियंत्रित करने के लिए भी नियम बनाए गए हैं। चमोली के जिलाधिकारी के निर्देश पर केवल 25-30 साल से दुकान चला रहे लोग ही दुकान लगा सकेंगे, ताकि भीड़ कम हो।

यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। गौचर, पांडुकेश्वर, आईएसबीटी, बीआरओ चौक और माणा पास पर रजिस्ट्रेशन चेक किया जाएगा। श्रद्धालुओं को टोकन दिए जाएंगे, जिसमें दर्शन की टाइमिंग अंकित होगी। इससे भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, और सड़कों पर वाहन खड़ा करने वालों पर चालान होगा।

ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ज्योतिर्मठ पुलिस ने बदरीनाथ में वन-वे सिस्टम लागू किया है। वाहन रोपवे तिराहे से नृसिंह मंदिर रोड होते हुए धाम जाएंगे और मुख्य बाजार से लौटेंगे। इसके अलावा, स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए होटलों में 13 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी के क्यूआर कोड और ऑक्सीजन कंसट्रेटर अनिवार्य किए गए हैं।

पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडे ने बताया कि स्लॉट सिस्टम लागू किया गया है, ताकि सभी श्रद्धालुओं को समय पर दर्शन मिले। होटल एसोसिएशन को इसकी जानकारी यात्रियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इन उपायों से चारधाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की कोशिश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta