हल्द्वानी : सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत, टैक्सी चालक की तलाश - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

हल्द्वानी : सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत, टैक्सी चालक की तलाश



हल्द्वानी। देवलचौड़ क्षेत्र में गंगू ढाबे के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय गंगा कैड़ा की मौत हो गई। अल्मोड़ा के बाड़ेछीना क्षेत्र की निवासी गंगा हल्द्वानी में अपने मामा-मामी के साथ रह रही थी और दिल्ली से लौट रही थी। इस हादसे ने परिवार और स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब गंगा सड़क पार कर रही थी। तभी यूके06-टीए-8192 नंबर की यूरो टैक्सी कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल गंगा को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टैक्सी चालक की तलाश में छानबीन तेज कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर नाराजगी जताई है।

गंगा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta