हल्द्वानी: पत्नी से झगड़े के बाद पति लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

हल्द्वानी: पत्नी से झगड़े के बाद पति लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश


हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा क्षेत्र में एक 34 वर्षीय व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उनकी पत्नी ने मुखानी थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर  लापता पति की तलाश शुरू कर दी है।

लापता व्यक्ति की पत्नी ने मुखानी थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया उनके मूल रूप से अल्मोड़ा के पीपलधार गांव और और वर्तमान में हरिकृष्णा विहार फेस-2, कुसुमखेड़ा में किराए के मकान में रहने वाले पति इसी वर्ष 11 मार्च 2025 की रात 8:30 से 9 बजे के बीच  उनसे झगड़ा करके कहीं चले गए थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने कई जगह तलाश की, लेकिन पति को कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार,

मुखानी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस संजय के मोबाइल डेटा और संभावित ठिकानों की जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में भी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संजय के बारे में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत संपर्क करें। जांच जारी है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta