नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश में आक्रोश भर दिया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने की भावनाएं प्रबल हैं, और लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी शक्तियों को राष्ट्रहित में उपयोग करने की बात कही है।
वायरल हो रहे क्लिप में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री यह दावा करते दिख रहे हैं कि वे अपनी शक्ति के माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि देश की सुरक्षा के लिए आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की शक्तियों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
वीडियो में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने देश के रक्षा मंत्री से आग्रह करते हुए कहा, हम तो भारत के रक्षा मंत्री से भी कहेंगे कि हमारी शक्ति का सदुपयोग करें। हम आधिकारिक तौर पर कोई अधिकारी तो नहीं बन सकते, लेकिन हमारे पास जो चेतना है, हनुमान जी की जो कृपा है, उसका राष्ट्रहित में उपयोग किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी शक्ति का उपयोग यह जानने के लिए किया जा सकता है कि आने वाले समय में कहां, कौन सी और क्या संभावित घटनाएं हो सकती हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सब गोपनीय तरीके से हो, क्योंकि अगर वे खुलकर बताएंगे तो उन्हें खुद खतरा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अब भारत के लिए भी काम शुरू कर रहे हैं, राष्ट्रहित के लिए, जिससे देश का भला हो। सिर्फ ‘मन की बात’ कर देने से देश का भला नहीं होने वाला।
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल की आग की तरह फैल रही है। हालांकि, इस क्लिप के रिकॉर्ड होने का समय स्पष्ट नहीं है। इस वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गंभीर मुद्दे पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को शांत रहने की सलाह दी है, जबकि कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर उनके पास ऐसी क्षमताएं हैं तो उन्होंने पहले इस तरह की भविष्यवाणियां क्यों नहीं कीं।
No comments:
Post a Comment