अल्मोड़ा: रोडवेज बस में पुलिस भर्ती के लिए देहरादून जा रहे युवक की दर्दनाक मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, April 4, 2025

अल्मोड़ा: रोडवेज बस में पुलिस भर्ती के लिए देहरादून जा रहे युवक की दर्दनाक मौत


अल्मोड़ा। रानीखेत से देहरादून जा रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा देने जा रहे 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला था, तभी ब्रेक लगने से उसका सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी जान चली गई।

हादसे का शिकार हुआ युवक राहेत सिंह रावत, स्याल्दे ब्लॉक के सराईंखेत क्षेत्र के मटखानी गांव का निवासी था। राहेत, जो दान सिंह रावत का पुत्र था, ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हाल ही में उसने अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था और गुरुवार को शारीरिक परीक्षा के लिए देहरादून जा रहा था। वह चिलियानौला में किराए के मकान में रहता था। राहेत रोडवेज बस (यूके 07 पीए 4243) में सवार था, जो शाम तीन बजे खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुंची थी। इसी दौरान उसे उल्टी आने लगी और उसने खिड़की से सिर बाहर निकाला। तभी मोड़ पर चालक दीप सिंह ने ब्रेक लगाए, जिससे जोरदार झटके के कारण राहेत का सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि शीशा टूट गया और उसके टुकड़े राहेत के सिर में गहरे तक धंस गए। शीशे की क्लिप और टुकड़ों से उसकी गर्दन और छाती की तरफ गहरे कट लग गए। बस के चालक, परिचालक कविता और अन्य यात्रियों ने तुरंत उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण राहेत की मौत हो गई।

उत्तराखंड रोडवेज के रानीखेत डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) रमेश रौतेला ने इस हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि परिवहन निगम की ओर से मृतक के परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, विभागीय स्तर पर पांच लाख रुपये की बीमा राशि भी दी जाएगी। हादसे के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

स्थानीय लोगों और राहेत के परिजनों में इस हादसे से गहरा शोक है। राहेत के गांव मटखानी में उनके परिवार का कहना है कि वह एक होनहार युवा था, जो पुलिस भर्ती में सफल होने का सपना देख रहा था। इस हादसे ने न केवल एक परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि रोडवेज बसों में सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह खबर विस्तृत और संवेदनशील तरीके से लिखी गई है, जिसमें हादसे की पूरी जानकारी, पीड़ित की पृष्ठभूमि, और प्रशासनिक प्रतिक्रिया को शामिल किया गया है। शीर्षक भी घटना को प्रभावी ढंग से दर्शाता है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta