उत्तराखंड: डेढ़ साल की मासूम की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

उत्तराखंड: डेढ़ साल की मासूम की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत



रामनगर। नैनीताल जिले के पूछड़ी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। डेढ़ साल की मासूम रचना की घर में रखी पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद बच्ची के माता-पिता और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और यह घटना छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रचना के पिता इंदर कुमार और मां रोज की तरह सुबह काम पर चले गए थे। घर में अन्य बच्चे भी थे, जो थोड़ी देर बाद बाहर खेलने चले गए। इस दौरान रचना घर में अकेली रह गई। खेलते-खेलते वह आंगन में पहुंची, जहां पानी से भरी एक बाल्टी रखी थी। खेल के दौरान रचना का पैर फिसला और वह बाल्टी में गिर गई। उसकी छोटी उम्र और कमजोर शरीर के कारण वह खुद को बाहर नहीं निकाल पाई और डूब गई।

जब अन्य बच्चे खेलकर लौटे, तो उन्होंने रचना को बाल्टी में मुंह के बल डूबा हुआ देखा। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर दौड़े और बच्ची को बाल्टी से निकाला। तुरंत परिजनों को सूचना दी गई। माता-पिता घर पहुंचे और रचना को रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंदर कुमार ने बताया, “हम रोज की तरह काम पर गए थे। बच्चों को साथ रखा था, लेकिन रचना घर में रह गई। हमारी पूरी दुनिया उजड़ गई।”

रामनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, और प्रारंभिक जांच में इसे दुखद हादसा माना जा रहा है। यह घटना छोटे बच्चों को घर में अकेला छोड़ने और पानी से भरे बर्तनों की लापरवाही के खतरों को उजागर करती है। पुलिस और स्थानीय लोग परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta