रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर के पास नेशनल हाईवे 74 पर बुधवार सुबह एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। हरिद्वार से रुद्रपुर आ रही बस के चालक गुरविंदर सिंह को अचानक हार्ट अटैक पड़ने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। बस में सवार 28 यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। बस में सवार एक नर्स की त्वरित सूझबूझ ने चालक की जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर डिपो की बस (यूके 08 पीए 2369) सुबह एनएच 74 पर जाफरपुर के कंटोपा के पास पहुंची थी, तभी चालक गुरविंदर सिंह को दिल का दौरा पड़ गया। इससे बस बेकाबू होकर खेत की खंती में जा घुसी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और चालक को बाहर निकाला, जबकि यात्रियों को आपातकालीन द्वार से सुरक्षित निकाला गया।
बस में सवार निजी अस्पताल की नर्स दिव्या कंबोज ने तुरंत स्थिति को भांप लिया और चालक को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर उसकी जान बचाई। उनकी इस त्वरित कार्रवाई ने आपात स्थिति में चालक को स्थिर किया। इसके बाद 108 एंबुलेंस ने चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद यात्री अन्य साधनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
इस घटना ने जहां चालक की जान जोखिम में डाल दी, वहीं नर्स की सजगता और मानवता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया। स्थानीय लोगों ने दिव्या की प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और रोडवेज विभाग चालक के स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।
No comments:
Post a Comment