रेलवे ट्रैक पर मिला कंप्यूटर ऑपरेटर का शव - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, May 1, 2025

रेलवे ट्रैक पर मिला कंप्यूटर ऑपरेटर का शव



काशीपुर। एक निजी अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दढ़ियाल रोड स्थित विकास नगर निवासी राहुल कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विक्की कुमार मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पिछले दो वर्ष से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहा था। 30 हजार प्रतिमाह उसका वेतन था। 

आरोप है कि अस्पताल के संचालक ने पिछले लगभग एक वर्ष के वेतन का भुगतान नहीं किया। बुधवार को उसका भाई अस्पताल में ड्यूटी करने गया था। उसने अस्पताल संचालक से अपने वेतन की मांग की, तो वह बोला कि मैं दो बजे के बाद वेतन का भुगतान कर दूंगा। इसका भाई चार बजे तक इंतजार करता रहा, लेकिन संचालक अस्पताल नहीं आया। जिसके बाद वह घर आ गया। 

बताया कि वेतन के लिए शाम को फिर से अस्पताल संचालक के पास जाऊंगा। वह शाम 6 बजे अस्पताल संचालक से मिलने अस्पताल चला गया और फिर देर रात तक घर नहीं लौटा। रात करीब बारह बजे उसको सरकारी अस्पताल से फोन आया और व्हाट्सऐप पर एक फोटो भेजी गई। परिवार के लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। राहुल ने आरोप लगाया कि उसे शक है कि अस्पताल संचालक ने उसके भाई को अपने साथियों के साथ मिलकर वेतन की धनराशि न देने की नियत से मार कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जिससे यह हत्या दुर्घटना प्रतीत हो। 

पुलिस मामले में आरोपों की जांच कर रही है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मृतक का शव टांडा क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला था। ट्रेन के चालक ने बताया कि मृतक खुद ही ट्रेन के सामने रेलवे लाइन पर बैठ गया था। जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta