डीजे पर डांस : दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने सड़क जाम की - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, May 5, 2025

डीजे पर डांस : दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने सड़क जाम की

चित्र साभार : अमर उजाला


अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद ने दो युवकों की जान ले ली। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में शनिवार रात हुई इस घटना में पूरे लोधन राजगढ़ निवासी आशीष (19) और रवि (18) की लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार सुबह शवों को रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।

पुलिस के मुताबिक, आशीष और रवि शनिवार रात सरैया गांव में अपनी मौसी के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां डीजे पर डांस करने को लेकर बरातियों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद के बाद दोनों युवक बाइक से निकल गए, लेकिन रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे वे गिर पड़े। इसी दौरान पीछा कर रहे कुछ दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय आशीष ने दम तोड़ दिया, और कुछ घंटों बाद रवि की भी मौत हो गई।

आशीष के पिता शिव बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। नामजद आरोपियों में जामों थाना क्षेत्र के दीपक, संदीप, शिवा, मालिक, शानू, हल्ला उर्फ लल्ला, ध्रुवे और एक अन्य शामिल हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।

सूचना पर सीओ अखिलेश वर्मा और एसएचओ श्याम नारायण पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, परिजन और ग्रामीण बिना गिरफ्तारी के जाम हटाने को तैयार नहीं हैं। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta