गायक पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल, दुआओं का दौर शुरू - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, May 5, 2025

गायक पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल, दुआओं का दौर शुरू



हल्द्वानी। उत्तराखंड के मशहूर सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन आज एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड से नोएडा जाते वक्त उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पवनदीप को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही उत्तराखंड में उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई मंत्री, विधायक और लोक गायक उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। 



सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट किया ''सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के सपूत श्री पवनदीप राजन जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।''

ऋतु खंडूड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के गौरव पवनदीप राजन के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं।” वहीं, करन माहरा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “पवनदीप के एक्सीडेंट का दुखद समाचार मिला। मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पवनदीप के प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर उनकी सलामती के लिए दुआएं शुरू कर दी हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और कैंटर चालक से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta