सोलन: डा. आशु चंदेल ने नौणी विवि के मूल विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, May 3, 2025

सोलन: डा. आशु चंदेल ने नौणी विवि के मूल विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष



सोलन। डा. आशु चंदेल ने डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के मूल विज्ञान विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है।  डा. आशु को गणित एवं सांख्यिकी विषयों के शिक्षण में 28 वर्षों से अधिक का अनुभव है और बागवानी, वानिकी और कृषि व्यवसाय प्रबंधन पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति स्तर के छात्रों को शिक्षित किया है। डा. आशु रैंडमाइज्ड रिस्पॉन्स विधियाँ, नमूना सर्वेक्षण तकनीकें, एवं फल, सब्ज़ी और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र और उत्पादन के पूर्वानुमान हेतु सांख्यिकीय मॉडल्स के विकास में शामिल रही हैं।


उन्होंने अब तक सात पीएचडी और 21 स्नातकोत्तर छात्रों का प्रमुख सलाहकार के रूप में निर्देशन किया है और 80 छात्रों की सलाहकार समिति की सदस्य रही हैं। डॉ. चंदेल ने 50 से अधिक शोध-पत्र सहित कई मैनुअल और पुस्तकें प्रकाशित किए हैं। उन्होंने सह- प्रधान अन्वेषक के रूप में कई प्रमुख परियोजनाओं का सफल संचालन किया है और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सांख्यिकी एवं गणित विषयों में सहायता प्रदान करती हैं।


डा. चंदेल बताती हैं कि उनका लक्ष्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करने का है। देसी किस्मों पर विशेष ध्यान देते हुए उच्च एवं निम्न उत्पादकता वाली किस्मों का पृथक्करण करने वाले मॉडल विकसित करें, स्थिर एवं उपयुक्त जीनोटाइप की पहचान हेतु स्थिरता और अनुकूलता विश्लेषण करें।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta