सोलन: रोप कोर्स के दौरान हादसा, पंजाब के पर्यटक की मौत, जांच जारी - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, May 3, 2025

सोलन: रोप कोर्स के दौरान हादसा, पंजाब के पर्यटक की मौत, जांच जारी



सोलन। सोलन के साधूपुल में रोप कोर्स के दौरान हुए हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि 1 मई 2025 को सिविल अस्पताल कंडाघाट से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गिरने के कारण उपचार के लिए लाया गया है। पुलिस थाना कंडाघाट की टीम तस्दीक के लिए अस्पताल पहुंची, जहां मृतक की पहचान गोपाल शर्मा, निवासी मंडी गोविंदगढ़, जिला फतेहगढ़, पंजाब के रूप में हुई। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

file photo


एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ साधूपुल घूमने आए थे। वे माउंटेन रिवर कैंप में रोप कोर्स और एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा ले रहे थे। गोपाल ने सेफ्टी बेल्ट पहना था, लेकिन रोप कोर्स के पांचवें पड़ाव पर असंतुलित होकर बेल्ट के सहारे लटक गए। कैंप कर्मचारियों ने रेस्क्यू की कोशिश की, लेकिन सेफ्टी बेल्ट का हुक टूटने से वे 10-12 फीट नीचे पीठ के बल गिर गए। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल कंडाघाट ले जाया गया, जहां से सोलन रेफर किया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

मृतक की पत्नी और अन्य लोगों ने अभी तक किसी शक की बात नहीं कही है। फिर भी, पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टेम के बाद विसरा रासायनिक परीक्षण के लिए जुंगा भेजा गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में पारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत कार्रवाई की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta