हल्द्वानी। वनभूलपुरा की गफूर बस्ती में पारिवारिक विवाद के चलते जीजा की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो भाइयों, संजय और मनोज, को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को सोमवार, 26 मई 2025 को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीसरे आरोपी भाई, देवा, अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। तीनों भाइयों पर अपने जीजा की गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, मृतक अमरीका (27 वर्ष), मूलरूप से दरियाबाग, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश का निवासी था और अपनी पत्नी आशा के साथ वनभूलपुरा की गफूर बस्ती में रहता था। वह कूड़ा बीनने का काम करता था। 18 मई की रात अमरीका और उसकी पत्नी आशा के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अमरीका ने आशा पर हाथ उठा दिया। आशा ने इसकी शिकायत अपने भाइयों—संजय, मनोज और देवा—से की। शिकायत मिलते ही तीनों भाई मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर अपने जीजा अमरीका की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट में अमरीका को गंभीर चोटें आईं, और अगली सुबह, 19 मई को उसकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वनभूलपुरा थाने में गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को संजय और मनोज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तीसरे आरोपी, देवा, की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में जांच तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की मदद से फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।


No comments:
Post a Comment