हल्द्वानी। वनभूलपुरा के गांधीनगर में रविवार की रात दो समुदायों के बीच हुए विवाद और पथराव की घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद—मो. शावेज, सिद्धार्थ उर्फ हर्ष, अमन और सलीम उर्फ भइया—समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन मुख्य आरोपियों—मो. शावेज, सिद्धार्थ और सलीम—को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
वनभूलपुरा थाने में दरोगा मनोज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि रविवार रात वह वारंटी नदीम व अन्य की तलाश में लाइन नंबर आठ गए थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बिलाली मस्जिद के पीछे गांधीनगर में दो समुदायों के बीच विवाद हो रहा है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि थानाध्यक्ष और भारी पुलिस बल पहले से तैनात था। पुलिस ने लाठियां भांजकर पथराव कर रहे उपद्रवियों को तितर-बितर किया।
जांच में सामने आया कि विवाद की शुरुआत बिलाली मस्जिद के पीछे रहने वाले मो. शावेज और दूसरे पक्ष के बीच गाली-गलौज से हुई। इसके बाद गांधीनगर निवासी सिद्धार्थ उर्फ हर्ष, अमन और 10-15 अज्ञात लोगों ने मो. शावेज के साथ मारपीट की। जवाब में मो. शावेज, सलीम उर्फ भइया और उनके 10-15 साथियों ने भी हमला किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें लाइन नंबर आठ निवासी अजहर खान को पत्थर लगने से चोटें आईं। इस घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके। तीन मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, और बाकी फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने उपद्रव, मारपीट और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना ने वनभूलपुरा में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। स्थानीय लोग इस घटना से चिंतित हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment