भारत ने पाकिस्तान के साथ डाक और पार्सल सेवाएं निलंबित की - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, May 3, 2025

भारत ने पाकिस्तान के साथ डाक और पार्सल सेवाएं निलंबित की



नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी श्रेणियों की डाक और पार्सल सेवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। अब हवाई और जमीनी मार्गों से न तो डाक भेजी जा सकेगी और न ही प्राप्त की जा सकेगी। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह फैसला दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद लिया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तइबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी। फरवरी 2019 के पुलवामा हमले के बाद यह जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला था, जिसमें 47 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।



पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े कदम उठाए हैं। डाक और पार्सल सेवाओं पर रोक उसी कड़ी का हिस्सा है। इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा, अटारी स्थित एकीकृत चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया। पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत यात्रा की अनुमति भी रद्द कर दी गई। साथ ही, भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया।

ये कदम भारत की ओर से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति में कोई ढील नहीं होगी। सरकार के इन फैसलों से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta