लालकुआं : शातिर अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, शराब तस्करी का भी रिकॉर्ड - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, May 28, 2025

लालकुआं : शातिर अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, शराब तस्करी का भी रिकॉर्ड



लालकुआं। लालकुआं पुलिस ने एक शातिर अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि पुलिस ने लालकुआं के वार्ड नंबर—1 के नई बस्ती निवासी घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू को डार्बी ग्राउंड के पास से 315 बोर के एक अवैध देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

निरीक्षक फर्त्याल ने बताया कि घनश्याम लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में सक्रिय रहा है और वह एक कुख्यात अपराधी है। उसे पहले भी कई बार पुलिस ने विभिन्न अपराधों में गिरफ्तार किया है। इस बार गुप्त सूचना के आधार पर हल्दुचौड़ पुलिस चौकी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हथियार के साथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शंकर नयाल, कांस्टेबल आनंदपुरी और चंद्र शेखर शामिल थे।

पुलिस के अनुसार, घनश्याम का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, और वह क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने में माहिर है। उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है, क्योंकि वह लंबे समय से अवैध शराब तस्करी के जरिए क्षेत्र में अशांति फैला रहा था। पुलिस ने बताया कि हथियार की बरामदगी से क्षेत्र में संभावित अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।

निरीक्षक फर्त्याल ने कहा कि लालकुआं पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है और अवैध हथियारों व शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। घनश्याम के आपराधिक नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है, और मामले की गहन पड़ताल जारी है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta