सोलन। सोलन जिले के परवाणू में एक दुखद हादसे में दो युवकों की बिजली की हाई टेंशन (एचटी) लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि यह घटना 27 मई की रात टिकरी नरयाल में हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बिजली की तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को ईएसआई अस्पताल, परवाणू पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी गौरव सिंह के अनुसार, पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मृतकों की पहचान बसन्त कुमार (35), पुत्र शिव मोहन, निवासी गांव उपाध्याया मझेर, रायबरेली, उत्तर प्रदेश, और ब्रजेश कुमार (22), पुत्र राम दयाल शर्मा, निवासी गांव दरिया बैकुंठ, खुशीनगर, उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई। जांच में पता चला कि दोनों युवक नरयाल, परवाणू में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे और छुट्टी के बाद अपने क्वार्टर लौट रहे थे। रास्ते में सड़क पर लटक रही एचटी लाइन की तारों की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया कि तारों में उस समय बिजली सप्लाई चालू थी। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बिजली विभाग, परवाणू में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही इस हादसे का कारण मानी जा रही है। यदि समय पर बिजली सप्लाई काट दी गई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम आज, 28 मई 2025 को किया जा रहा है।
एसपी गौरव सिंह ने कहा कि इस मामले में बिजली विभाग की जवाबदेही तय करने के लिए गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बिजली विभाग से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तारों की नियमित जांच और रखरखाव सुनिश्चित करने की अपील की। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सड़कों पर लटकती तारों की सूचना तुरंत देने को कहा है। मामले की जांच जारी है।


No comments:
Post a Comment