![]() |
जालंधर के एक खेत में गिरी मिसाइल |
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है, क्योंकि पाकिस्तान ने शनिवार सुबह पठानकोट और जालंधर के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाते हुए कई मिसाइलें दागीं। भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम करते हुए कई मिसाइलों को बीच में ही नष्ट कर दिया, लेकिन कुछ मिसाइलें पंजाब और हिमाचल प्रदेश के गांवों में जा गिरीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
पठानकोट के नजदीक हिमाचल प्रदेश के डमटाल गांव में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे सात मिसाइलें गिरीं, जिनके धमाकों की गूंज पूरे पठानकोट में सुनाई दी। गुरदासपुर के राजू बेला गांव में एक मिसाइल खेतों में गिरी, जिससे 40 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस व सेना को सूचित किया। सेना और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जालंधर के पतारा और सरमस्तपुर गांवों में भी मिसाइलें गिरीं, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम किया।
पठानकोट के भनवाल में एक घर की छत पर मिसाइल का अवशेष मिला, जिससे स्थानीय लोग सहम गए। सुंदरचक्क गांव में एक पाकिस्तानी मिसाइल का बम मिला, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, माजरा में मिले ड्रोन के मलबे का कुछ हिस्सा पठानकोट एयरबेस में भी गिरा, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक पठानकोट में 60-70 धमाके दर्ज किए गए, जिनमें से 30-35 धमाके एयरफोर्स स्टेशन के आसपास हुए।
इलाके में युद्ध जैसे हालात को देखते हुए पठानकोट में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरदासपुर और बटाला में सायरन बज रहे हैं। सिरसा के रोड़ी में रात के खतरों को देखते हुए पंचायती सोलर स्ट्रीट लाइटें बंद की जा रही हैं। पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
रोडवेज ने भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंचकूला, कालका से कटरा और पंजाब के बॉर्डर इलाकों में जाने वाली बसों का संचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया। पंचकूला से जालंधर और अमृतसर जाने वाली बसें, साथ ही बटाला और कटरा की बसें भी बंद हैं। गुरुवार को होशियारपुर से लौटी बसों को भी वापस बुला लिया गया।
इन हमलों के बाद पठानकोट और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। कई लोग अपने रिश्तेदारों के घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं। सरकार ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment