देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और गैर-जरूरी पर्वतीय यात्राओं से बचने की सलाह दी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, 14 अगस्त को सभी जिलों में भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट), 15 अगस्त को बागेश्वर और नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट व अन्य जिलों में येलो अलर्ट, 16 अगस्त को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट, तथा 17 अगस्त को बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) की संभावना है।
शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हाल ही में उत्तरकाशी, टिहरी और ऋषिकेश में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं ने मानसून की गंभीरता को उजागर किया है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी हैं और लोगों से मौसम अलर्ट का पालन करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment